ग्रेटर नोएडा में चुनाव आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के 18.65 लाख से अधिक मतदाता शामिल होंगे। बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करेंगे और मतदाता सूची में त्रुटियों के सुधार व नए नाम जोड़ने का कार्य करेंगे।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस प्रक्रिया के तहत गौतमबुद्ध नगर के 18.65 लाख से अधिक मतदाता शामिल होंगे। इसके लिए 37 लाख से अधिक प्रपत्रों का मुद्रण कराया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता मतदाता सूची में शामिल हों।
मतदाता सूची और वोटर आईडी कार्ड में मौजूद गलतियों को सुधारने का अवसर इस अभियान के दौरान मिलेगा। साथ ही, जो नाम अब तक निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं, उन्हें जोड़ा जाएगा। जिन मतदाताओं के नाम पहले से सूची में दर्ज हैं, उन्हें प्रपत्र में अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी।
प्रपत्र की एक प्रति मतदाता के पास सुरक्षित रहेगी, जबकि दूसरी प्रति बीएलओ के पास जमा की जाएगी। बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 मतदाताओं को प्रपत्र वितरित करने और उसकी जानकारी बीएलओ ऐप में अपडेट करने की जिम्मेदारी होगी।
विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान ये दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत नए मतदाता फार्म-6 से नाम जोड़ सकते हैं, फार्म-7 से नाम हटवा सकते हैं और फार्म-8 से गलतियां सुधार सकते हैं।
फार्म भरने के लिए पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाणपत्र सहित कुल 12 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग किया जा सकता है। इनमें शामिल हैं—
- केंद्र या राज्य सरकार, पीएसयू के नियमित कर्मचारी या पेंशनर्स को जारी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश।
- सरकारी, स्थानीय प्राधिकरण, बैंक, डाकघर, एलआईसी या पीएसयू द्वारा 1 जुलाई 1987 से पहले जारी कोई पहचान पत्र या प्रमाणपत्र।
- किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी पासपोर्ट या शैक्षणिक प्रमाणपत्र।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार रहेगा
- घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करना: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक
- ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली जारी: 9 दिसंबर 2025
- आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
- सुनवाई एवं सत्यापन: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
- अंतिम निर्वाचक नामावली जारी: 7 फरवरी 2026
बीएलओ की जिम्मेदारियां होंगी ये
- प्रत्येक मतदाता को न्यूमेरेशन फॉर्म प्रदान कर उसे भरवाना।
- हर घर का कम से कम तीन बार दौरा कर जानकारी की पुष्टि करना।
- मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करना।
- नए मतदाताओं से फार्म-6 और घोषणा पत्र एकत्र करना।
- आवश्यकता पड़ने पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) से सहयोग लेना।
