
आज 16/8/2025 को दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी द्वारा सेक्टर बीटा-1 का दौरा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उससे संबद्ध विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे अधूरे एवं लापरवाह कार्यों पर चर्चा की गई।
स्थानीय निवासियों ने निम्नलिखित समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई:
- स्वास्थ्य विभाग
- स्वच्छता कार्य अत्यंत लचर स्थिति में है।
- न नियमित झाड़ू लगती है, न ही कूड़ा समय पर उठाया जाता है।
- गलियों में गंदगी व पत्तों के ढेर जमा रहते हैं।
- उद्यान विभाग (वन विभाग)
- पार्कों की चारदीवारी टूटी हुई है, कहीं कोई मरम्मत या पेंटिंग नहीं हो रही।
- एंट्री पॉइंट्स पर गंदगी फैली हुई है।
- मलबा प्रबंधन विभाग
- जगह-जगह मलबा पड़ा है, जिससे स्वच्छता और सौंदर्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
- नियमित रूप से ट्रैक्टर और लेबर लगाकर गलियों की सफाई की जाए।
- विद्युत विभाग
- कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब हैं।
- नंगे तार व टूटे हुए सिंटेक्स बॉक्स सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।
- विभाग गली-गली निरीक्षण कर मरम्मत कराए।
- सीवर विभाग
- अधिकांश ब्लॉकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है।
- मैनहोल की सफाई नहीं हो रही, जिससे दुर्गंध और जलभराव हो रहा है।
- अतिक्रमण विभाग
- सेक्टर में अनधिकृत ठेली/फेरी वालों का कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है।
- इन पर तुरंत सख़्त कार्यवाही की जाए।
- सिविल विभाग
- वॉटर ड्रेन की सही से सफाई नहीं हो रही।
- गलियों व खाली स्थानों पर झाड़ियाँ उग गई कई जगह तार फेंसिंग टूटी हुई रोड के आसपास बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं,
- पैदल पटरी की मरम्मत व ड्रेसिंग की जाए। गेटों के एंट्री पॉइंट के ज़्यादातर पाइप ख़राब है टूटे हुए हैं
सफाई ठेका कंपनियों की सूची जिन पर कार्रवाई की माँग है:
- साई नाथ कंपनी
- ऐजी एंटोनी कंपनी
- ब्लू प्लेनेट कंपनी
- विमल राज कंपनी
स्थानीय निवासी हरेन्द्र भाटी द्वारा बताया गया कि सेक्टर में समस्त विभागों द्वारा पहले नियमित अभियानों के माध्यम से कार्य होता था, पर अब कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नतीजतन नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक श्री तेजपाल नागर जी से अनुरोध है:
प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों और ठेका कंपनियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सेक्टर बीटा-1 में सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु एक समन्वित संयुक्त अभियान चलाया जाए।
उपस्थित टीम:
एक्टिव सिटीज़न टीम
हरेन्द्र भाटी, विजयपाल सिंह, विवेक तालान, विनोद सोलंकी, हरिकिशन नागर, SP सिंह, हनुमंत सिंह, डी पी सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, ईश्वर सिंह,
सौरभ शर्मा, चंद्रभान सिंह,
मेहराज सिंह, परविंदर, बाबूजी, नमन चौधरी, सेक्टर वासी उपस्थित रहे