‘इश्क वाला लव’ फेम सिंगर अमित गुप्ता ने एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की फ्रेशर्स पार्टी में अपने शानदार गीतों से माहौल को सुरमय बना दिया। उनकी मनमोहक परफॉर्मेंस पर दर्शक झूम उठे और पूरा परिसर संगीत की धुनों से गूंज उठा।

बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता ने अपनी दमदार आवाज़ और ऊर्जावान प्रस्तुति से फ्रेशर्स पार्टी 2025 को अविस्मरणीय बना दिया। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, माहौल तालियों, संगीत और रोशनी से झिलमिला उठा। छात्रों ने उनके गीतों पर थिरकते हुए पूरी शाम को उत्साह और उमंग से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अमित गुप्ता ने अपने लोकप्रिय गीत ‘राधे राधे’ (फिल्म ड्रीम गर्ल) से की। इसके बाद उन्होंने ‘तेरी दीवानी’, ‘नशा रूप तेरा मस्ताना’, ‘उड़ा गुलाल’ और ‘इश्क वाला लव’ जैसे सुपरहिट गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट्स जलाकर उनके साथ सुर मिलाए, जिससे पूरा सभागार एक जीवंत संगीत महोत्सव में तब्दील हो गया।
इस दौरान अमित गुप्ता ने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आपका जोश देखकर दिल खुश हो गया। अपने सपनों को साकार करने के लिए हमेशा जुनून और सकारात्मक सोच बनाए रखें — यही सफलता की असली चाबी है।”
इन फिल्मों से मिली पहचान
बॉलीवुड में अमित गुप्ता ने अपनी पहचान फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सुपरहिट गीत ‘तेरा फिटूर’ से बनाई। उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’, ‘गुंडे’, ‘हवाईज़ादा’ जैसी फिल्मों और कई म्यूज़िक एल्बम्स में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। उनकी गायकी में सूफ़ी, क्लासिकल और मॉडर्न म्यूज़िक का ऐसा खूबसूरत संगम है, जो युवाओं के दिलों को गहराई से छू जाता है।
