14 OCT 2025

ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सैनी सुनपुरा गांव में उधार में शराब देने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ युवकों ने शराब की दुकान पर फायरिंग कर दी। गोली चलने के दौरान सेल्समैन ने काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है, हालांकि फायरिंग की घटना से उसने इनकार किया है और जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, तिलपता गांव निवासी नितिन सैनी शराब की दुकान के मैनेजर हैं। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे सेल्समैन मोहित, प्रिंस और गोलू दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान गुड्डू नामक एक स्थानीय व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और 500 रुपये देकर 1,400 रुपये की शराब की बोतल मांगने लगा। कर्मचारियों ने उधार देने से मना किया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया और गेट के पास बैठकर बहस करने लगा। बाद में स्टाफ ने किसी तरह उसे वहां से हटाकर दुकान बंद कर दी।
