ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 क्षेत्र में रविवार सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बांजरपुर गांव निवासी इंद्रराज के रूप में हुई है, जो ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। रविवार सुबह वे ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इंद्रराज गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे शिवम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हादसा आरोपी की लापरवाही के कारण हुआ।
कोतवाली प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कि पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
