ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से करीब 30 कार्टन पटाखे और एक लोडर वाहन जब्त किया है।

ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 लाख रुपये मूल्य के 30 कार्टन अवैध पटाखे और एक लोडर वाहन बरामद किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपावली से पहले एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की तैयारी कर रहा है। इस पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और बीट पुलिसिंग टीम की मदद से छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मीनगर निवासी सोनू के रूप में हुई है, जिसे बैंक्शन अस्पताल के पास से पकड़ा गया। जब्त किए गए 30 गत्ते के कार्टनों में विभिन्न कंपनियों के अवैध पटाखे भरे हुए थे।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, क्योंकि आरोपी त्योहार के दौरान मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से यह कार्य कर रहे हैं।
