लाल किले के पास हुए धमाके के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है। साथ ही रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग और गश्त तेज कर दी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और देहात क्षेत्रों में बॉर्डरों के साथ-साथ अन्य प्रमुख स्थानों पर भी संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशन परिसरों में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है।
पुलिस ने नागरिकों से अफवाहें न फैलाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है। धमाके के बाद कंट्रोल रूम से जिले की निगरानी बढ़ा दी गई है। तीनों जोनों के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने और अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
तीनों जोनों के पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पैदल मार्च और गश्त की। थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। चौराहों, मॉल, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने वाहनों को रोककर जांच की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।
बॉर्डर पर नाकाबंदी, सघन जांच अभियान शुरू
पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डरों पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की। चेकिंग के बाद ही वाहनों को जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई। नोएडा जोन में दिल्ली बॉर्डर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगरी बॉर्डर, लालकुआं, चिपियाना, ग्रेटर नोएडा के परिचौक और जीरो पॉइंट समेत सभी सीमाओं पर पुलिस सतर्क रही। देहात क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया गया। दादरी, बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा और जहांगीरपुर में पुलिस ने अलर्ट रहते हुए जगह-जगह पैदल गश्त की।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच अभियान तेज
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने यात्रियों के बैगों की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों और अन्य संवेदनशील स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है। अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि जिले में पुलिस अलर्ट पर है, कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और गश्त व तलाशी अभियान तेज किया गया है।
