नोएडा की झुग्गी-झोपड़ियों और निर्माण स्थलों पर रहने वाले लोग अक्सर अपनी पहचान और मूल स्थान को लेकर चर्चा में रहते हैं। बेहतर जीवन की तलाश में यहां पहुंचे ये लोग रोजमर्रा की चुनौतियों और संघर्षों से जूझते हुए अपनी जिंदगी आगे बढ़ाते हैं।

जिले के कई इलाकों में झुग्गी-झोपड़ियों और निर्माण स्थलों पर तंबुओं में सैकड़ों लोग रह रहे हैं। इन लोगों की न तो कोई आधिकारिक पहचान दर्ज है, न ही पुलिस ने अब तक उनका सत्यापन किया है। दिल्ली में कार विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के जिलों की सीमाओं, मॉल, होटल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच और निगरानी तो बढ़ा दी है, लेकिन झुग्गी-झोपड़ियों और निर्माण स्थलों पर रह रहे लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन लोगों की पहचान और सत्यापन भी उतना ही जरूरी है।
सूरजपुर के दुर्गा टाकीज गोल चक्कर के पास खाली जमीन पर कई झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई हैं, जहां कई परिवार रहते हैं। इसी तरह विकास भवन से करीब 500 मीटर की दूरी पर भी झोपड़ियों में लोग बसे हुए हैं। कासना में यूनिवर्सिटी रोड किनारे खाली जमीन पर भी अस्थायी झुग्गियां नजर आती हैं। वहीं, नट की मढ़ैया क्षेत्र में भी यही हालात देखने को मिलते हैं।
दिल्ली में सोमवार को हुई घटना के बाद से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मंगलवार को चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी तैनात रही और वाहनों व चालकों पर कड़ी निगरानी रखी गई। सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी सतर्क नजर आए।
होटलों में ठहरे लोगों की आईडी की जांच कर रिकॉर्ड का मिलान किया गया। गाजियाबाद, फरीदाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा से सटे सभी बॉर्डर इलाकों में संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं, जबकि सभी कोतवाली प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों व वाहनों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी शुरू
पुलिस टीमें पूरे जिले में सतर्क मोड पर हैं। बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को भी चौकन्ना रहने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लावारिस वस्तु, वाहन या संदिग्ध सामान दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है।
