दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच ग्रेप का पहला चरण लागू

मकौड़ा गांव गोलचक्कर के पास टूटी सड़क से उड़ती धूल में गुजरते वाहन
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गिरने के साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने मंगलवार से ग्रेप (GRAP) के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दीं। इसके बावजूद एनसीआर के शहरों में हवा की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि ग्रेटर नोएडा दूसरे स्थान पर दर्ज किया गया।
नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “बहुत खराब” श्रेणी में 318 तक पहुंच गया, जबकि ग्रेटर नोएडा का AQI 263 “खराब” श्रेणी में रहा। पाबंदियां लागू होने के बावजूद शहर में आम दिनों की तरह कूड़ा जलाने और सड़कों पर धूल उड़ने के हालात बने रहे। कई इलाकों में ग्रेप के नियमों का पालन होते नहीं दिखा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
