ग्रेटर नोएडा — 09 OCT 2025

ग्रेटर नोएडा / यमुना प्राधिकरण:
भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग के सचिव श्री अमित अग्रवाल (IAS) तथा संयुक्त सचिव श्री अमन शर्मा ने आज यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क के अंतर्गत चल रही विभिन्न सुविधाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 350 एकड़ क्षेत्र में भारत सरकार के सहयोग से विकसित हो रहे इस पार्क में अब तक 101 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है।
विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें उन्होंने कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ (CSF) की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अधिकांश सीएसएफ का निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि गामा रेडिएशन सेंटर का निर्माण कार्य मई 2027 तक पूरा होने की संभावना है।

निरीक्षण के दौरान सचिव श्री अमित अग्रवाल ने प्राधिकरण और कंसल्टेंट्स को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से और अंतरराष्ट्रीय मानकों (International Norms) के अनुरूप पूरा किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि मेडिकल डिवाइसेज पार्क को मेडिकल एवं टेक्निकल एजुकेशन, टेस्टिंग सुविधाओं और क्षेत्र के विशेषज्ञों से जोड़ा जाए ताकि इसे एक संपूर्ण मेडिकल इकोसिस्टम के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्क के विकास में आईआईटी कानपुर जैसी प्रमुख संस्थाओं के विशेषज्ञों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि नई तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इनोवेशन का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
समीक्षा बैठक के बाद सचिव और संयुक्त सचिव ने साइट का दौरा कर कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ की इमारतों के निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति का भी अवलोकन किया।
बैठक में श्री प्रवीण मित्तल (कार्यकारी निदेशक, एमडीपी प्रमोशन काउंसिल), श्री राजेन्द्र भाटी (जीएम परियोजना), श्रीमती स्मिता सिंह (एजीएम) सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
