पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
🟥🟦🟥🟦

ग्रेटर नोएडा:
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत महिलाओं और छात्राओं को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रशाली गंगवार और एसीपी नोएडा प्रथम श्री प्रवीण कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, महिलाओं और स्टाफ को वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 जैसे जरूरी संपर्क नंबरों की जानकारी देते हुए सतर्क और जागरूक रहने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा से निपटने के उपायों और आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता लेने के महत्व पर चर्चा की।
साइबर सुरक्षा टीम ने प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल एथिक्स, पासवर्ड प्रोटेक्शन, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी, फिशिंग और ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही, साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया ताकि लोग किसी भी साइबर घटना पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें और अपने व्यक्तिगत व संस्थागत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
इसके अतिरिक्त, मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस की महिला बीट अधिकारी रोजाना गांवों, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। उन्हें महिला सुरक्षा, शिकायत निवारण प्रक्रिया और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी पंपलेट्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।
– मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
