
ग्रेटर नोएडा/ न्यूज भारत संवाददाता: GL Bajaj Institute of Technology and Management के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 9वें Chhatra Sansad India Conclave के दूसर दिन ने वह संवाद प्रस्तुत किया जो किसी भी सशक्त लोकतंत्र की पहचान होता है और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देता है।5000 से अधिक छात्रों की उपस्थिति और भारत के कुछ सबसे प्रभावशाली विचारकों की मंच पर उपस्थिति के साथ यह दिन साहस, जिज्ञासा और नागरिक चेतना* का राष्ट्रीय उत्सव बन गया।उद्घाटन सत्र की शुरुआत भारत की दो विश्वसनीय आवाज़ों Rahul Shivshankar, एडिटर-इन-चीफ, CNN-News18 और Sundararaman Ramamurthy, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO, Bombay Stock Exchange (BSE) ने की।

उनके विचारों ने दिन की दिशा को स्पष्ट किया एक ऐसा दृष्टिकोण जो तथ्यों, सच्चाई और आर्थिक दूरदर्शिता पर आधारित था।
Rahul Shivshankar ने कहा:”जब शोर को समाचार समझा जाने लगे, तब GL Bajaj में हो रह Conclave यह साबित करता है कि असली राष्ट्रीय बहस यहीं हो रही है युवाओं के बीच, सीधे और बिना किसी फ़िल्टर के।”Sundararaman Ramamurthy बोले:”आज के अस्थिर वैश्विक बाजारों में भारत की सबसे बड़ी दीर्घकालिक संपत्ति तेल या पूंजी नहीं, बल्कि इसका युवा वर्ग है। GL Bajaj जैसे मंच उस ऊर्जा को उद्देश्य देने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। इसके बाद दिनभर इंटरऐक्टिव पैनल चर्चाएं हुईं, जहां छात्रों ने देश के नेताओं से सीधे संवाद किया एक दर्शक नहीं, बल्कि प्रश्नकर्ता, आलोचक और भविष्य के परिवर्तनकर्ता बनकर।आध्यात्मिक से लेकर राजनीतिक, पुलिसिंग से लेकर नीति निर्माण तक स्कूलों और विश्वविद्यालयों से आए छात्रों ने बेझिझक, निर्भीक और अत्यंत प्रासंगिक प्रश्न पूछे। ना स्क्रिप्ट, ना फिल्टर सिर्फ़ असली
पैनल चर्चाओं की मुख्य झलकियां:Jaya Kishori, आध्यात्मिक वक्ता एवं युवा प्रेरणा:
“जब मैं GL Bajaj के बैनर तले 5000 छात्रों को एकत्र देखती हूं, तो मुझे केवल ‘India Rising’ नहीं, बल्कि ‘India Awakening’ दिखता है शांत दिमाग और मज़बूत दिलों के साथ।”
Swati Maliwal, राज्यसभा सांसद:
“लैंगिक न्याय से लेकर शासन तक, असली लड़ाई तब शुरू होती है जब युवा आगे आते हैं और GL Bajaj जो कर रहा है, वो इसी साहस को एक सशक्त मंच दे रहा है।”Bansuri Swaraj, लोकसभा सांसद:”भारत का लोकतंत्र तब सुरक्षित रहता है जब इसके युवा जागरूक और निडर हों। GL Bajaj में मैंने जिम्मेदार नागरिकता का भविष्य देखा।”
Rakesh Asthana, पूर्व पुलिस आयुक्त, दिल्ली एवं पूर्व DG, BSF:
आज की दुनिया में अनुशासन और कर्तव्य, विद्रोह से अधिक क्रांतिकारी बन चुके हैं। Chhatra Sansad में छात्रों के प्रश्नों से स्पष्ट है कि भारत का भविष्य सक्षम हाथों में है।”Pradeep Rai, वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट:
“न्याय सुलभ, समझने योग्य और प्रासंगिक होना चाहिए और GL Bajaj मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क़ानूनी जागरूकता युवाओं तक पहुंचे।”Charu Pragya, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट, भाजपा:”यह पीढ़ी टीवी डिबेट का इंतज़ार नहीं करती ये खुद अपनी आवाज़ बनाती है। GL Bajaj ने सिर्फ़ एक कॉनक्लेव नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय मंच खड़ा कर दिया है।GL Bajaj का नेतृत्व: पंकज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, GL Bajaj:इतने विविध और प्रभावशाली वि चारकों को एक मंच पर लाना GL Bajaj के लिए गर्व की बात है। हमारे छात्र इस अनुभव को जीवनभर के लिए प्रेरणा के रूप में साथ लेकर जाएंगे। कार्तिकेय अग्रवाल, CEO, GL Bajaj: “9वां Chhatra Sansad India Conclave केवल एक सम्मेलन नहीं, यह परिवर्तन का लॉन्चपैड है। आज के सत्रों ने भारत के भविष्य के राष्ट्रनिर्माताओं की सोच को दिशा दी है।”श्रीमती अंशु अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी, GL Bajaj:आज हमारा परिसर विचारों, मूल्यों और परिवर्तन का कैनवस बन गया है। प्रत्येक अतिथि ने नेतृत्व का एक अनूठा स्वरूप प्रस्तुत किया, जो हमारे छात्रों पर गहरा प्रभाव डालेगा।”प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज, निदेशक, GL Bajaj Institute of Technology and Management:”Chhatra Sansad विचार, संवाद और प्रेरणा का संगम है। GL Bajaj में Jaya Kishori व अन्य राष्ट्रीय हस्तियों का स्वागत समग्र शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”