नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो में शनिवार को तकनीकी खराबी आने से परिचालन बाधित हो गया।

शनिवार सुबह नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन मेट्रो में अचानक तकनीकी खराबी आने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी दिक्कत के कारण करीब 45 मिनट तक मेट्रो संचालन प्रभावित रहा और ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को इस दौरान स्टेशन पर फंसे रहना पड़ा, जिससे कई लोग निराश होकर सड़क मार्ग से ऑटो और कैब के जरिए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। सेवा में देरी के चलते स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वाले यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि, एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने स्पष्ट किया कि मेट्रो संचालन पूरी तरह से बंद नहीं हुआ था। उनके अनुसार, “सिग्नल में तकनीकी दिक्कत के कारण मेट्रो रुक-रुककर चल रही थी। समस्या को दूर करने के लिए तकनीकी टीम तुरंत सक्रिय हो गई थी और सेवाएं जल्द सामान्य कर दी गईं।”
एक्वा लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण हुई यह रुकावट यात्रियों के लिए असुविधाजनक रही, लेकिन एनएमआरसी का कहना है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए तकनीकी निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।
